Home » लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने की बैठक, सोशल मीडिया टीम का हुआ विस्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने की बैठक, सोशल मीडिया टीम का हुआ विस्तार

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अभी से कवायदें करना शुरू कर दिया है। पार्टी संगठन को कैसे मजबूत करना है इसको लेकर रविवार को आगरा और अलीगढ़ मंडल की सभी विधानसभाओं के एआईसीसी सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला शमशाबाद रोड स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में एआईसीसी सोशल मीडिया के प्रदेश कोऑर्डिनेटर संजीव आनंद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर आसिफ सैफी और मोहम्मद रफीक वारसी पहुंचे थे।

कार्यशाला में 2019 लोकसभा चुनाव का रोड मैप तैयार किया गया। कार्यशाला में कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ता को “हर बूथ हो मजबूत” का कार्य सौंपा गया और अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस की सोशल मीडिया से जुड़ने का लक्ष्य दिया गया। सोशल मीडिया की कार्यशाला में आए सोशल मीडिया के विशेषज्ञों ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की कार्यप्रणाली को समझाया साथ ही किस तरह से पार्टी की छवि सामने वाले व्यक्ति के सामने रखनी हैं और किस तरह से विपक्ष पर हमला बोलना है इसकी पूरी जानकारी दी गयी।

इस कार्यशाला के दौरान अभिनव प्रताप सिंह को मंडल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया तो इसके साथ ही 6 जिला एवं शहर कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किए गए। विधानसभा स्तर पर संगठन मजबूत हो इसलिए 34 विधानसभा कोऑर्डिनेटर और 38 ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बनाकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

एआईसीसी सोशल मीडिया के प्रदेश कोऑर्डिनेटर संजीव आनंद का कहना था कि सोशल मीडिया के कोऑर्डिनेटर को निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए और हर बूथ हो मजबूत प्रोग्राम के साथ आम जनमानस को कांग्रेस से जोड़े जिससे अधिक से अधिक युवा वर्ग कांग्रेस से जुड़े और कांग्रेस के लिए सोशल मीडिया पर काम करे।

इस कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं से अभी से लोकसभा 2019 चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया जिससे चुनाव के दौरान पार्टी का संगठन मजबूत हो और सोशल मीडिया पर पार्टी की छवि सुद्रण बन सके।

Related Articles

Leave a Comment