Home » दोस्ती में की दगा, चंद पैसों के लिए कर दी दोस्त मां की हत्या

दोस्ती में की दगा, चंद पैसों के लिए कर दी दोस्त मां की हत्या

by admin
Friendship was robbed, friend's mother was murdered for some money

कासगंज जिले में दोस्ती पर बदनुमा दाग लगा है। दोस्त ने ही मौका पा कर दोस्त की मां की जेवरात और रुपयों के लिए हत्या कर डाली थी। इस घटना से सनसनी फैली हुई थी। हत्या की घटना का पांच दिन बाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपित दोस्त को जेल भेजा गया है।

कासगंज में 22 मार्च की रात सोरों क्षेत्र के गांव गंगागढ़ में बुजुर्ग विधवा कमला देवी का खून से लथपथ शव घर में मिला था। वृद्धा के बेटे वीरेश ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। घटना के खुलासे के लिए एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने एसओजी, सर्विलांस की टीमें एएसपी अनिल कुमार, सीओ डीके पंत के नेतृत्व में लगाई। टीमों ने गंभीरता से खुलासे की कोशिश की तो सफलता हासिल हुई। शक के आधार पर पड़ोसी बबलू को रविवार सुबह नगला खंजी से हिरासत में लिया।

पूछताछ में बबलू ने पुलिस को बताया कि मृतक वृद्धा दो बेटे हैं। एक बेटा जितेंद्र से मेरी दोस्ती है। 22 मार्च को वृद्धा का बेटा वीरेश और जितेंद्र दोनों बाहर गए हुए थे। मौका पाकर वृद्धा के घर में घुसा और डेढ़ लाख रुपये एवं जेवरात लूट लिए। वृद्धा ने शोर मचाया तो सिर पर पत्थर से प्रहार कर हत्या कर दी।

Related Articles

Comments are closed.