Home » पशुओं के बाड़े में आग लगने से मचा हड़कंप, 3 पशुओं की मौत, आधा दर्जन घायल

पशुओं के बाड़े में आग लगने से मचा हड़कंप, 3 पशुओं की मौत, आधा दर्जन घायल

by admin
Fire broke out in cattle enclosure, 3 animals killed, half a dozen injured

आगरा।थाना चित्राहाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला महासुख में अज्ञात कारणों से पशुओं के बाड़े में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन पशुओं की जलकर मौत हो गई। तो वहीं आधा दर्जन पशु आग से झुलस कर घायल हो गए। सूचना पर दमकल गाड़ी के साथ पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार रविवार को किसान किशोरीलाल निवासी नगला महासुख (पारना) के घर के पास बने पशुओं के बाड़े में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। बाड़े के पास रखें करब के गट्ठरों में लगी आग ने और ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया। जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एकत्रित ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी। वहीं बाड़े में बंधे हुए पशुओं को बाहर निकालने का प्रयास किया। जिसमें ग्रामीणों ने मिलकर बमुश्किल पशु 2 भैंसों और 4 बकरियों को निकाला।

आग से भैंस और बकरियां झुलस गईं, जिन्हें बचाया गया। वहीं आग से बाड़े में दो अन्य भैंस एवं एक बकरी की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी के फायर बिग्रेड कर्मियों ने पानी डालकर काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किसान का अन्य सामान जलकर भी राख हो गया। बाडे़ में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं किसान के मुताबिक लगी आग से करीब 1 लाख कीमत के पशुओं की जलकर मौत हो गई है। किसान ने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की गुहार लगाई है।

Related Articles

Comments are closed.