आगरा शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दो दबंग लोग एक ऑटो चालक को बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर दबंगों की खुलेआम दबंगई और ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई के इस वीडियो में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके का है और यह भी कहा जा रहा है कि रामबाग क्षेत्र में ऑटो स्टैंड चलाने वाले ठेकेदार का यह दबंग भतीजा है जिसमें ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा है। हालांकि यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। मगर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा है।
सड़क पर दबंगों की खुलेआम दबंगई और ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की । यह कोई पहला मामला नहीं है। जहां इस तरीके का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उंगलियां उठाते हुए वीडियो वायरल हुए हैं। एत्माद्दौला पुलिस कटघरे में खड़ी होती है।