Home » बैंक में पैसे जमा करने आये व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी, युवक ने 54 हज़ार का लगाया चूना

बैंक में पैसे जमा करने आये व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी, युवक ने 54 हज़ार का लगाया चूना

by admin

आगरा। थाना सदर बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बैंक में जमा करने आए एक व्यक्ति के ₹54000 एक युवक ने पलक झपकते ही गायब कर दिए और फरार हो गया। व्यक्ति को पैसे जमा करने के दौरान इसकी जानकारी हुई तो उस युवक को पकड़ने के लिए भागे लेकिन तब तक शातिर युवक पैसे लेकर फरार हो चुका था। पीड़ित ने तुरंत इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी साथ ही युवक की गिरफ्तारी के लिए बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया।

पीड़ित सरनाम सिंह ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ एक रिश्तेदार के खाते में पैसा जमा करने के लिए बैंक आए थे। इसी दौरान बैंक में लंच टाइम हो गया। बैंक में मौजूद एक युवक उनके पास आया और कहने लगा कि नोटों का बंडल इस तरह से जमा नहीं होगा इस बंडल का नंबर बैंक स्लिप में भरना होगा और यह कहकर उसने जबरदस्ती दो ₹2000 की गड्डी अपने हाथ में ले ली इसी बीच उस युवक से गड्डी छिनाई और इस घटना के बाद वह तुरंत बैंक से निकल लिया जैसे ही पैसे गिने तो उसमें दो ₹2000 के 27 नोट कम थे युवक उन्हें ₹54000 का चूना लगाकर फरार हो गया।

मौके पर पहुंचे सीओ सदर का कहना था कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है पीड़ित युवक अपने रिश्तेदार के खाते में पैसा जमा करने आया था और युवक धोखाधड़ी करके उनसे ₹54000 लेकर फरार हो गया। युवक की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।

Related Articles

Leave a Comment