Home » सोल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का हुआ नुक़सान

सोल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का हुआ नुक़सान

by admin

आगरा। थाना एत्माद्दौला नुनिहाई चौकी के रोमसन्स फैक्ट्री के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक्चुअल फैक्ट्री में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते छोटी सी चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और फैक्ट्री धू-धू कर जलना शुरू हो गई। फैक्ट्री में आग लगने की घटना से कर्मचारियों और मजदूरों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तुरंत क्षेत्र पुलिस के साथ-साथ फायर विभाग को दी गई। सोल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद कर्मचारी और फैक्ट्री मालिक ने भी राहत की सांस ली

घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। संतोष रबर फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी अचानक से आग लग गई। फैक्ट्री के कर्मचारियों और मजदूरों ने फायर बिग्रेड की मदद से इस आग पर काबू पाया। फायर विभाग के अधिकारी का कहना था कि धुँआ अधिक होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कते हुई लेकिन किसी तरह की जनहानि नही हुई यह राहत की बात है।

इस घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री एसोसिएशन से जुड़े कई पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और फैक्ट्री स्वामी को ढाँढस बंधाया। लोगों का कहना था कि फैक्ट्री में पीवीसी सोल का काम होता है। अचानक शार्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई। कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगे फायर उपकरण के माध्यम से आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं लगी। घटना स्थल पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

Related Articles

Leave a Comment