आगरा। बरहन थाना क्षेत्र के सहपूठ का रहने वाला चंद्रवीर शुक्रवार को एसएसपी आगरा से मुलाकात करने आया था। पीड़ित चंद्रवीर का आरोप है कि रामविलास, बिट्टा और पूजा नाम की एक युवती के साथ में मिलकर कुछ लोगों ने उसके साथ बीमा कराए जाने का भरोसा दिलाकर धोखाधड़ी की है। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने न्यायालय में की थी। 156- 3 न्यायालय के आदेश पर सभी लोगों के खिलाफ थाना थाना बरहन में धारा 420, 467, 468, 471 और 120 बी के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
पीड़ित चंद्रवीर का आरोप है कि जहां मुकदमे में नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम नहीं उठा रही है तो वहीं आरोपी लगातार फोन पर मुकदमा वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिस बात की ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़ित ने एसएसपी आगरा से मुलाकात कर पुलिस को सौंपी है।
पीड़ित चंद्रवीर का आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले इस गैंग में पूजा नाम की एक महिला भी शामिल है। जिस वक्त उसके साथ में सन 2017 में धोखाधड़ी की वारदात हुई। उस वक्त पूजा नाम की युवती ने अपना पता जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में दर्शाया। मगर धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीड़ित जब बीमा कंपनी गया तो वहां कोई कार्यालय मौजूद नहीं था। जानकारी होने पर पता चला पूजा नाम की इस युवती ने सुनीता नाम बदलकर एत्मादपुर में अपना ठिकाना बना लिया और फर्जी जाति प्रमाण पत्र, फर्जी निवास प्रमाण पत्र और फर्जी आधार कार्ड भी बना लिए। पीड़ित का आरोप है कि इस गैंग में लेखपाल अयोध्यापाल भी शामिल है।
पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी आगरा को दी है। इस मामले में एसएसपी आगरा ने अधीनस्थ अधिकारी व पुलिस अधिकारियों और इलाकाई पुलिस को जांच करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। अब देखना होगा कि पीड़ित चंद्रवीर को बरहन पुलिस कब तक न्याय दिला पाती है।