Home » चार पहिया वाहन चोर गैंग को किया गिरफ़्तार, कई गाड़ियां हुई बरामद

चार पहिया वाहन चोर गैंग को किया गिरफ़्तार, कई गाड़ियां हुई बरामद

by admin
Four wheeler thief gang arrested, many vehicles recovered

Agra. थाना मलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। वाहन चोरों से कई गाड़िया बरामद हुई है। वाहन चोरों से पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े कई लोगों की जानकारी हुई है जिनकी धरपकड़ की जाएगी। दोनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पूरा मामला थाना मलपुरा क्षेत्र के ग्रीनपार्क मैरिज होम का है। इस मैरिज होम में शादी समारोह में शामिल होने के लिए ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी मधु नगर आये थे लेकिन शादी समारोह के बाद घर जाने के लिये निकले तो उनकी इको गाड़ी बाहर नहीं थी। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना मलपुरा पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी इको गाड़ी जिसका नंबर यूपी 80 डीजे 4182 शादी समारोह में से गायब हो गई है जिसको अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी। जांच पड़ताल में पुलिस अभियुक्त भगवान पुत्र ताराचंद निवासी खेरिया मोड़, सूरजपाल पुत्र वेद प्रकाश निवासी धनोली तक पहुँची और उन्हें वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने थाना मलपुरा क्षेत्र के ही एक गांव से चोरी की गाड़ी बरामद की लेकिन गाड़ी में से इंजन और गियर बक्सा गायब था।

पूरे मामले पर एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता का कहना है थाना मलपुरा पुलिस के थाना अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व के द्वारा थाना मलपुरा पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ से पता चला है कि वह इको गाड़ी की चोरी करते थे और उस गाड़ी के विभिन्न सामानों को गाड़ी में से निकालकर बाजार में बेचने का काम करते थे। इन चोरों ने हाल ही में मलपुरा क्षेत्र में एक इको गाड़ी चोरी की थी, सभी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles