Home » ग्रीन गैस पाइप लाइन में लगी आग, अफ़रा तफ़री का माहौल

ग्रीन गैस पाइप लाइन में लगी आग, अफ़रा तफ़री का माहौल

by pawan sharma

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के चमरौली चौकी क्षेत्र इलाके में उस समय अफरा तफरी और चीख-पुकार का माहौल मच गया, जब एक गैस पाइपलाइन में एक भीषण आग लग गई।

आपको बताते चलें कि गैस पाइपलाइन में भीषण आग का यह मामला मंगलवार सुबह का है। ताजगंज थाना क्षेत्र के आगरा शमशाबाद मार्ग पर जाते समय चमरौली क्षेत्र में स्थित कुछ लोग गोवंश को दफनाने के लिए जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद रहे थे। जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदने के दौरान ग्रीन गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। पाइप लाइन के ऊपर से विद्युत तार गुजर रहे थे। पाइप लाइन से निकली गैस विद्युत तार के संपर्क में आई और अचानक चिंगारी से शोला बन गई। फिर क्या था, उसके बाद पूरी कर जलने लगी गैस पाइपलाइन में भीषण आग को देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी।

पुलिस मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किए गए मगर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। लिहाजा पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने ग्रीन गैस कंपनी के लोगों से संपर्क किया। संपर्क के बाद जैसे तैसे इस भीषण आग पर काबू पाया गया। ग्रीन गैस पाइपलाइन में भीषण आग की चर्चा पूरे क्षेत्र में थी।

Related Articles

Leave a Comment