आगरा। पिछले दिनों कमला नगर के रश्मि नगर में व्यापारी ललित काठपाल की हत्या करके 35 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गिरफ़्त में आ गए, एक बदमाश की गिरफ्तारी वाटर वर्क्स के पास से हुई। इस बदमाश के पैर में गोली लगी थी। बताया जा रहा है कि लूट के दौरान ललित को उसी ने गोली मारी थी। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस को 26 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
26 अगस्त की शाम कमला नगर के रश्मि नगर में लूट के लिए ललित काठपाल की हत्या हुई थी। वह अपने भाई रिंकू के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे। रिंकू एक गुटखा कारोबारी के यहां कर्मचारी है। प्रतिदिन अलीगढ़ अप डाउन करते हैं। उस दिन भी अलीगढ़ से कैश लेकर लौटे थे। ललित ने छोटे भाई रिंकू को विजय नगर कालोनी स्थित आगरा पब्लिक स्कूल से बाइक पर बैठाया था। कावेरी कुंज फेस द्वितीय स्थित घर से कुछ मीटर पहले ही वारदात हुई थी।
बताया जाता है कि पुलिस को व्यापारी ललित काठपाल की हत्या व लूट के मामले को अंजाम देने वाले बदमाशों की सूचना मिली थी। इसी सूचना पर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने बदमाशों की घेराबन्दी की। अपने को घिरता देख वाटर वर्क्स सर्विस रोड पर बदमाशों ने फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गयी। दोनों तरफ से गोलियां चलीं। बाइक पर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरा लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम दीपक बताया। इस मुठभेड़ से पहले पुलिस ने ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित पुष्पांजलि पुरम फेस तीन से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके नाम राजकिरन, प्रमोद और फौरन सिंह हैं। फौरन सिंह लूट और हत्या की घटना का मास्टर माइंड है। वह जीवनी मंडी स्थित ओम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक का भतीजा है। उसी ने वारदात की साजिश रची थी। ओम ट्रांसपोर्ट कंपनी के कैंटर में ही ललित का भाई रिंकू प्रतिदिन गुटखा लेकर अलीगढ़ जाता था।