Home » पूर्व मंत्री देवेंद्र चिल्लू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की हुई गुपचुप मीटिंग, बसपा को बड़ा झटका देने की तैयारी

पूर्व मंत्री देवेंद्र चिल्लू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की हुई गुपचुप मीटिंग, बसपा को बड़ा झटका देने की तैयारी

by pawan sharma

आगरा। पिछले दिनों पूर्व मंत्री व बसपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चिल्लूू ने बसपा सुप्रीमो पर मिशनरी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए बसपा पार्टी का साथ छोड़ दिया था। बसपा पार्टी को छोड़ने के बाद से ही देवेंद्र चिल्लू अपना नया राजनैतिक आशियाना तलाशने में जुट गए है। बसपा का यह कद्दावर नेता इस समय कांग्रेस पार्टी के नेताओं के संपर्क में चल रहा है।

सूत्रों के माने तो बसपा का यह बड़ा नेता जल्द ही कांग्रेस में शामिल होकर आगरा सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से दावेदारी भी कर सकता है। देवेंद्र चिल्लू ने जिला कांग्रेस में एक बड़े नाम का सहारा लिया है और उसी के सानिध्य में कुछ कंग्रेसियो के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजब्बर से मुलाकात भी की है। बताया जाता है कि यह मुलाकात आगरा में हुई जो बड़ी गोपनीय रही है।

मुलाकात के दौरान बसपा पार्टी के मिशनरी नेता देवेंद्र चिल्लू ने कांग्रेस में अपनी आस्था जगाई है और पार्टी में शामिल करने के लिए आग्रह किया। सूत्रों की माने तो बसपा के इस मिशनरी नेता को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का आशीर्वाद मिल गया है और एक दो दिन में प्रदेश अध्यक्ष राजब्बर लखनऊ में इस नेता को पार्टी की सदसयता दिलायेगे।

मुलाकात के दौरान बसपा के इस मिशनरी नेता ने आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी बात कही है। बसपा के इस नेता के पार्टी में शामिल होने और चुनाव लड़ने पर सबसे ज्यादा नुकसान बसपा को होगा क्योंकि ये बसपा की हर नब्ज को जानते है और इस समय बसपा में चल रही खींचतान के चलते बसपा के मिशनरी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ रहे है।

जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि बसपा के कई कद्दावर नेता कांगेस के संपर्क में चल रहे है। यह लोग जल्द ही कांग्रेस को जॉइन कर पार्टी को मजबूत करेंगे। बसपा के इन नेताओं के आने से बसपा को बड़ा झटका लगने वाला है। इन नेताओं में बसपा में विरोध की चिंगारी लगाने वाले कई नेता शामिल है।

Related Articles

Leave a Comment