Home » बसपा पूर्व मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को लगाया गले, फ़ोटो वायरल से मची खलबली

बसपा पूर्व मंत्री ने भाजपा प्रत्याशी को लगाया गले, फ़ोटो वायरल से मची खलबली

by pawan sharma

आगरा। बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय का भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल को गले लगाने का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इन फ़ोटो के सोशल मीडिया पर फ़ोटो के वायरल होने से एक बार फिर राजनैतिक पार्टियों में हलचल शुरु हो गयी है। लोग इन फ़ोटो के माध्यम से कई तरह के कयास लगा रहे हैं क्योंकि बसपा के इस कद्दावर नेता के भाजपा में शामिल होने की अफवाहें कई बार सुर्खिया बन चुकी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह फोटो गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल अपने पहले से तय चुनाव प्रचार कार्यक्रम के अनुसार एत्मादपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे। तभी खंदौली के बगलघुसा गांव पहुँचने पर सड़क पर ही बसपा सुप्रीमो के करीबी नेता रामवीर उपाध्याय और प्रो. एसपी सिंह बघेल की गाड़ियां आ गई। बताया जाता है कि पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने प्रो0 एसपी सिंह से मुलाकात की उन्हें गले भी लगाया और जीत के लिए बधाई भी दी।

भाजपा प्रत्याशी प्रो0 एसपी सिंह बघेल और पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के एक दूसरे को गले लगाने के फोटो ने एक बार फिर रामवीर उपाध्याय के जल्द ही बीजेपी में आने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है तो वहीं बसपा में इन फ़ोटो ने खलबली मचा दी है। क्योंकि अभी तक बसपा का यह कद्दावर मंत्री आगरा जिले के गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों में से किसी के साथ भी चुनाव प्रचार में नजर नही आये हैं।

Related Articles

Leave a Comment