Home » सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों के खिलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज़

सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों के खिलाफ़ हुआ मुकदमा दर्ज़

by pawan sharma

इटावा। एससी आयोग के चैयरमैन और आगरा से सांसद रामशंकर कठेरिया एक बार फिर सुर्खियों में है। आरोप के मुताबिक इटावा से भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया पुलिसकर्मी से मारपीट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है। दरोगा के साथ अभद्रता और मारपीट के मामले को पुलिस प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई और पीड़ित दरोगा की तहरीर पर एससी आयोग के चैयरमैन और भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया व उनके समर्थकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

घटना भरेह थाना क्षेत्र के पथर्रा गांव के रामजानकी मंदिर की है। मंदिर के परिसर में भाजपाइयों की चुनावी सभा का आयोजन था जिसमे केंद्रीय एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष एवं इटावा लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डॉ रामशंकर कठेरिया भी मौजूद थे। उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश पर दारोगा गीतम सिंह पाल पहुँचे और आचार संहिता लागू होने के चलते भाजपाइयों से सभा की अनुमति के बारे में पुछा लेकिन कोई जवाब न मिलने पर दारोगा ने मोबाइल फोन में सभा का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर भाजपा प्रत्याशी आपत्ति जताई। दरोगा और भाजपाइयों के बीच सभा की अनुमति को लेकर विवाद हो गया और प्रत्याशी के समर्थकों ने दारोगा को पीट दिया। दरोगा के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर फ़ोर्स के साथ पहुँचे लेकिन इससे पहले ही सभा स्थल से सभी गायब हो गए। पुलिस ने टेंट आदि का सामान, मंच व माइक डायस आदि कब्जे में लिया था।

पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित दरोगा का मेडिकल कराया और घटना की जानकारी जिला निर्वाचन आयोग को दी थी। अधिकारियों ने रात में ही घटना की जानकारी जुटाई और दारोगा गीतम सिंह पाल की तहरीर पर भरेह थाने में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया समेत 25-30 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ धारा 34, 186, 188, 332, 353, 326, 395, 171 जी, 123, 127 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment