मथुरा। थाना जमुनापार इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 105 वृंदावन कट के पास क्रेटा गाड़ी में 3 शव मिलने से सनसनी फैल गई। पीआरवी ने घटना की जानकारी थाने को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर अंदर देखा तो चार लोग गाड़ी के अंदर पड़े हुए थे, जिसमें एक 10 वर्ष शौर्य अग्रवाल की सांसे चल रही थी, जिसे पुलिस ने नियति अस्पताल में भर्ती कराया और बाकी तीन लोग मृत थे। तीनो शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी अशोक मीणा ने बताया कि पीआरवी गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान एक गाड़ी लावारिस दिखाई दी, पीआरवी ने गाड़ी के अंदर देखा तो 4 लोग खून से लथपथ पड़े हुए थे। पीआरवी ने घटना की जानकारी थाने को दी, थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुंच गई और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वीडियोग्राफी करते हुए पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर देखा तो एक 10 वर्षीय बच्चे की सांसे चल रही थी, जिसे नियति अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं एक बच्ची महिला और पुरुष की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक मथुरा के जगन्नाथ पुरी के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतक दिल्ली में रह रहे थे, बताया जा रहा है कि पारिवारिक क्लेश और बिजनेस की वजह से नीरज अग्रवाल परेशान चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी रिवाल्वर से पहले अपने दोनों बच्चों को और अपनी पत्नी को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मार ली, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है परंतु पुलिस हर बिंदु पर कार्य कर रही है। फॉरेंसिंके टीम द्वारा हर तरीके से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मृतक नीरज अग्रवाल अपनी पत्नी नेहा अग्रवाल, बेटा शौर्य अग्रवाल और बेटी धन्या के साथ वृंदावन घूमने आए थे। वहीं रास्ते में थाना जमुनापार इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 105 वृंदावन कट के पास अपने दोनों बच्चे और पत्नी को गोली मार दी और उसके बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। आत्महत्या की क्या वजह रही पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही पूरे मामले के खुलासे की बात कह रही है।