आगरा। रेलवे की मुस्तैदी ने ट्रेन में सफर कर रही एक विदेशी महिला के चेहरे पर खुशी लौटा दी। ट्रेन में बैग व सामान छूट जाने से विदेशी महिला पर्यटक काफी परेशान दिखी। शिकायत करने पर रेलवे विभाग एक्शन में आया। विदेशी महिला का सामान ट्रेन से बरामद किया और सुरक्षित महिला पर्यटक को वापस किया। अपना सामान पाकर महिला पर्यटक काफी उत्साहित दिखी और रेलवे अधिकारी व आरपीएफ को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
मामला छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जुड़ा हुआ है। गाड़ी संख्या- 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में हेरीना केरीना नाम की विदेशी महिला यात्री कोच संख्या H 1 D/11 में यात्रा कर रहीं थी। कैंट स्टेशन पर उतरते समय उनका सामान उसी कोच पर छूट गया। विदेशी महिला ने इसकी शिकायत आगरा कैंट स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी स्टेशन में कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ सुनील यादव से की। अतिथि देवों भव परंपरा का निर्वहन करते हुए वह तुरंत एक्शन में आये और ट्रेन में मौजूद ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ को मैसेज किया। ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा तत्परता से पूरा सामान सही सलामत मिला।
सामान को अपने कब्जे में लेकर उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा छावनी स्टेशन कार्यालय को सूचित किया कि सामान सुरक्षित मिल गया है। ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ द्वारा स्क्वाड में टिकट चेकिंग स्टाफ वरुण मीना को सुपुर्द किया गया। उनके द्वारा उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा में बैग दिया गया। उसके उपरांत महिला यात्री को बैग सत्यापन करने के बाद सुपुर्द किया गया।
विदेशी महिला यात्री अपना बैग पाकर काफी उत्साहित नजर आई और अपनी खुशी भी जाहिर की। सब कुछ सुरक्षित वापस मिल जाने पर विदेशी महिला पर्यटक ने रेलवे परिवार का आभार और आरपीएफ, आगरा छावनी स्टेशन मे कार्यरत ऑन ड्यूटी स्टाफ उप. स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य द्वारा किये गये कार्य की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।