Home » ट्रैफिक से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए इन नंबर पर करें व्हाट्सएप, एसएसपी ख़ुद लेंगे संज्ञान

ट्रैफिक से जुड़ी समस्या या शिकायत के लिए इन नंबर पर करें व्हाट्सएप, एसएसपी ख़ुद लेंगे संज्ञान

by admin
Aggravation in the statement of Agra administration, 'Not poisonous but alcohol overdose is the cause of death of 8'

आगरा। यातायात समस्या से संबंधित निदान के लिए आगरा पुलिस ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। 9548524141 व्हाट्सएप नंबर पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि अभी तक इस टोल फ्री नंबर पर 48 घंटे के अंदर 23 शिकायतें आई हैं। जिसमें 11 शिकायत रोड जाम और रॉन्ग साइड चलने से संबंधित हैं। इसके अलावा शहर के कुछ वरिष्ठ लोगों ने यातायात समस्या के निदान के लिए अपने सुझाव भी दिए हैं। आपको बताते चलें कि ताजनगरी में पूर्व में यातायात पुलिस की सफेद वर्दी पर बदनुमा दाग लगे थे। कई शिकायतें इस तरीके की आई थी कि यातायात पुलिस चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न करती है। अवैध वसूली करती है और बेवजह लोगों को परेशान करती है। इस समस्या से निदान के लिए एसएसपी आगरा ने टोल फ्री नंबर को जारी किया है।

स्वयं एसएसपी आगरा इस टोल फ्री नंबर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एसएसपी आगरा मुनिराज जी ने बताया कि अब तक सबसे अच्छी बात यह रही है कि शहर के किसी भी व्यक्ति ने यातायात पुलिस द्वारा प्रताड़ना अभद्रता और अवैध वसूली की कोई भी शिकायत नहीं की है। एसएसपी आगरा ने शहरवासियों से अपील की है कि यातायात पुलिस से संबंधित जो भी शिकायत हो वह तत्काल इस नंबर पर दर्ज कराएं। इसके साथ शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।

कानून सबके लिए बराबर है। अगर यातायात पुलिस अपने कार्य में गलत पाई गई तो एसएसपी आगरा यातायात पुलिस के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करेंगे और अगर किसी शहरवासी ने झूठी शिकायत दर्ज कराई तो शहरवासी के खिलाफ भी कार्यवाही होगी।

Related Articles