आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे के नदगवां तिराहे पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली, जहां दबंगों ने उधार शराब ना देने पर जमकर पथराव किया। वहीं पीड़ित सेल्समैनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
दरअसल पिनाहट में अंग्रेजी शराब के ठेके पर दबंग युवकों ने सेल्समैनों से उधार शराब की डिमांड की। जिस पर सेल्समैनों ने उधार देने से साफ इन्कार कर दिया। ऐसे में दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने शराब नहीं मिलने पर पथराव कर दिया। इस दौरान दबंगों ने गाली गलौज करते हुए शराब के ठेके पर जमकर ईट पत्थर बरसाए। इतना ही नहीं ठेके का गेट तोड़ने का प्रयास भी किया।
दबंगों के हमले से सेल्समैनों ने छुपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को घटना की पूरी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक सेल्समैनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी है।