Home » सिकंदरा में एक फैक्ट्री में खाद्य विभाग ने मारा छापा, जांच में हुआ ये बड़ा ख़ुलासा

सिकंदरा में एक फैक्ट्री में खाद्य विभाग ने मारा छापा, जांच में हुआ ये बड़ा ख़ुलासा

by admin
Food department raided a factory in Sikandra, this big disclosure came in the investigation

आगरा। मिलावट खोरी और नकली माल बेचने वालों के खिलाफ खाद्य विभाग में अपना अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को विभाग की टीम को सिकंदरा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित एक फैक्ट्री में माल में गड़बड़ी किये जाने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने सिकंदर UPSIDC, D-13 में संचालित एक ब्रेड फैक्ट्री पर छापा मारा। छापा पड़ने से वहां काम कर रहे सभी लोगों में हड़कंप मच गया। टीम को फैक्ट्री में फूड बिजनेस करती हुई तीन फर्म संचालित मिलीं।

जब टीम ने इन तीनों ही फर्म की जांच की तो पाया गया कि इनमें से दो फर्म ऐसी थीं जो कि बिना लाइसेंस की ही संचालित की जा रही थीं। छापामार कार्रवाई में शामिल विभाग के अभिहित अधिकारी अ​मित कुमार ने बताया कि जिस फर्म से मैदा को खरीदा जा रहा था वह फर्म रजिस्टर्ड नहीं थी। जो फर्म ब्रेड बना रही थी वो भी रजिस्टर्ड नहीं थी, जबकि जो फर्म रजिस्टर्ड पाई गई उसमें कोई काम ही नहीं हो रहा था। इसके अलावा ब्रेड पर जिस फर्म का नाम लिखा हुआ था वो भी रजिस्टर्ड नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में तीन फर्म संचालित थी जिसमें सिर्फ एक विनय मित्तल के नाम से रजिस्टर्ड थी बाकी दोनों फर्म पवन ऑटो सेल्स और ग्वालबाल ब्रेड रजिस्टर्ड नहीं थी।टीम ने फर्म से मैदा का एक नमूना लेकर बाकी माल सीज़ कर दिया है। इसके अलावा एक नमूना ब्रेड का भी लिया गया है। फर्म को नोटिस देकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में अभिहित अधिकारी अमित कुमार, रामाशीष मौर्य, अवधेश पाराशन, बसंत गुप्ता शामिल रहे।

Related Articles