आगरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहल्ला गंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर चल रहे विवाद के बावजूद काँग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। काँग्रेस जिला अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यालय पर पहुँची और कार्यालय के बाहर ही ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संविधान की शपथ दिलाई और विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्प दिलाया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित का कहना था कि वर्षो पुराने इस कांग्रेस कार्यालय पर भूमाफियाओं की नजर है। इस कार्यालय को बचाने के लिए न्यायालय की शरण ली गई है। इसलिए न्यायालय का सम्मान रखने के लिए पुलिस प्रशासन से कार्यालय के अंदर ध्वजारोहण के लिए आग्रह किया लेकिन प्रशासन नही चाहता था कि उक्त कार्यालय पर ध्वजारोहण हो, इसलिए उन पर ध्वजारोहण न करने का दबाव बनाया। हम कांग्रेसी है पीछे नही हटेंगे। इसलिए कार्यालय के बाहर ही ध्वजारोहण करके उन्हें अपने मंसूबो से रूबरू करा दिया गया है कि किसी भी सूरत में कांग्रेस का कार्यालय भूमाफियाओं की भेंट नही चढ़ेगा।
ध्वजारोहण के पश्चात जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बाह के मुख्य बाजार में प्रभात फेरी निकाली गयी। इस रैली का लोगों ने फूलों के साथ स्वागत किया। इस रैली के माध्यम से भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया, साथ ही कांग्रेस की मूल विचारधारा से सभी को रूबरू कराया गया।
इस दौरान पप्पी बोहरे, सुरेंद्र बोहरे, राजू बिधौलिया, पप्पू बिधौलिया, अबरार अंसारी, युसूफ अंसारी, शान भाई सुखबीर सिंह गुर्जर, पप्पू गुर्जर, एडवोकेट संजय सक्सेना, पूनम शर्मा, चंद्रपाल सिंह, चंद्रमोहन पाराशर, आसिफ अली मिर्जा हामिद, सोनम उपस्थित रहे।