Home » मथुरा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, सर्राफ़ मनोज हत्याकांड का एक ओर आरोपी गिरफ्त में

मथुरा पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़, सर्राफ़ मनोज हत्याकांड का एक ओर आरोपी गिरफ्त में

by admin

मथुरा। सर्राफ मनोज के हत्यारों की धरपकड़ में लगी मथुरा पुलिस की रविवार तड़के थाना राया क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया तो उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया और फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि घायल बदमाश सर्राफ मनोज हत्याकांड में शामिल है।

एसएसपी शलभ माथुर के निर्देशन में सीओ महावन विनय सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस, स्वाट की टीमें सर्राफ मनोज वर्मा की हत्या व लूट के आरोपियों की तलाश में थीं। बताते हैं कि रविवार तड़के मुखबिर ने सूचना दी कि सर्राफ मनोज की हत्या व लूट के आरोपी राया कट से बाइक लेकर जा रहे हैं। मुखबिर खास की इस सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर जाल बिछाया और बदमाशों के आने का इंतजार करने लगे। तभी बाइक सवार आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही बदमाश पुलिस को देखकर बाइक मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन भागने के दौरान बदमाशों की बाइक गिर गई। अपने आप को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश अमित निवासी अवेरनी के पैर में गोली लग गई, जबकि उसके साथी छोटू, दीपक भाग गए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। वहीं भागे बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। 
 
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सर्राफ हत्याकांड के मामले में पुलिस ने प्रकाश में आए बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही थी तभी रविवार तड़के सटीक सूचना पर राय कट के समीप बदमाशों से मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अमित पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उसे उपचार को भेज दिया है। यह सराफ मनोज से लूट और गोली मारकर हत्या करने में शामिल था। इसके कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस भागे साथी दीपक और छोटू की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। 

बताते चले की 21 जनवरी की शाम गांव पवेसरा निवासी सर्राफ मनोज सादाबाद रोड स्थित रामपुर चौराहे के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर उससे करीब पांच लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर लूट ले गए थे। शुक्रवार देर रात मनोज की उपचार के दौरान मौत हो हई थी जिसके बाद पुलिस पर इस हत्या व लूट कांड के हत्यारे को पकडने के लिए दवाब बढ़ गया है।

Related Articles