Home » फ़िरोज़ाबाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, तीन मजदूर सकुशल निकाले जबकि दो की मौत

फ़िरोज़ाबाद रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, तीन मजदूर सकुशल निकाले जबकि दो की मौत

by pawan sharma

फ़िरोज़ाबाद के सुहाग नगर एलआईसी बिल्डिंग के सामने में निर्माणधिन बिल्डिंग में मिट्टी की ढाय में दबे पांच मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू आपरेशन पूरा हो गया है। करीब 6 घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन में रेस्क्यू टीम ने तीन मजदूरों को तो जिंदा निकाल लिया जिनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन दो मजदूरों की मिट्टी की ढाय में दबने से मौत हो गयी। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया है। मजदूरों की मौत से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घटना शनिवार दोपहर की है। एलआईसी बिल्डिंग के सामने निर्माणधीन बिल्डिंग में फ्लेट बनाने के लिये निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसके लिए बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी इसी दौरान मिट्टी की ढाय मजदूरों पर गिर गयी जिसमें पांच मजदूर दब गए। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गयी। इस घटना के बाद से ठेकेदार और बिल्डिंग स्वामी फरार हो गए है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी के साथ कर्इ थानों का फोर्स पहुंच गया और तुरंत राहत कार्य शुरु किया गया। रेस्क्यू टीम ने एक एक करके मजदूरों को बाहर निकाला। मौके पर खड़ी एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया तो रेस्क्यू टीम दो मजदूरों को बचा नही सकी। मिट्टी मे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गयी।

बताया जाता है कि बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी लेकिन मिट्टी की ढाय न गिरे इसके लिए पाड़ नही बांधी गयी थी जिसके कारण मिट्टी की ढाय गिर गयी।

इस मामले में एएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है। एसएसपी ने क्षेत्रीय पुलिस को इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के सभी जरूरी कागजातों की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Comment