Home » फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की भट्टी पर मारा छापा, माफिया फ़रार

फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने अवैध रूप से बनाई जा रही शराब की भट्टी पर मारा छापा, माफिया फ़रार

by admin

फ़िरोज़ाबाद। दीपावली पर्व को लेकर अवैध रूप से शराब बेचने वाले और नकली शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बुधवार को शिकोहाबाद थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर गिहार कॉलोनी में छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया और सैकड़ो लीटर अवैध तरीके से बनाई जा रही देशी शराब बरामद की। पुलिस व आबकारी की छापामार कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस आने की सूचना मिलते ही शराब माफिया मौके से फरार हो गए। पुलिस में नकली शराब को अपने कब्जे में लेकर उसे नष्ट करा दिया।

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गिहार कॉलोनी के है। आबकारी विभाग को इस कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बनाये जाने और बेचे जाने की सूचना मिली थी जिसकी सूचना शिकोहाबाद थाना पुलिस को दी गयी। आबकारी और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम को मौके से कच्ची शराब और लहन बरामद किया है जिसे नष्ट करा दिया है और कच्ची शराब को दूर फिंकवाया गया है।

आबकारी व थाना पुलिस अधिकारियों ने बताया कि त्यौहारी सीजन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिससे किसी की नकली शराब पीने से मौत न हो। आज कार्यवाही के दौरान कच्ची शराब बरामद की गई है। मौके से शराब माफिया फरार हो गए है जिनके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment