Home » सर्राफ़ व्यापारी के यहां डकैती की बना रहे थे योजना, मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार

सर्राफ़ व्यापारी के यहां डकैती की बना रहे थे योजना, मुठभेड़ में नौ बदमाश गिरफ्तार

by admin
Firozabad: Nine crooks arrested in encounter, two injured by shooting

Firozabad: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, वहीं पुलिस ने घायल बदमाशों के सात और साथियों भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

शिकोहाबाद इलाके में देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद में पुलिस ने सात और बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। कुल मिलाकर मुठभेड़ के दौरान नौ बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जो शिकोहाबाद में किसी सुनार के यहां डकैती की योजना बना रहे थे।

शिकोहाबाद में बड़ी वारदात की फिराक में थे बदमाश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद थाना पुलिस और एसओजी को जानकारी मिली कि शिकोहाबाद के भूड़ा नहर की पटरी पर एक स्कार्पियों गाड़ी में बदमाश इकट्ठे हैं, जो किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसी दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान सात बदमाश फरार भी हो गए, जिन्हें पुलिस ने बाद में कॉम्बिंग के दौरान पकड़ लिया।

एसएसपी अजय कुमार और एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि कुल नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से असलाह, कारतूस और ताला तोड़ने के औजार भी मिले हैं. इन बदमाशों का इरादा शिकोहाबाद में किसी बड़े सर्राफा कारोबारी के यहां डकैती की वारदात को अंजाम देना था। इनसे स्कार्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है। सभी का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles