Home » फ़िरोज़ाबाद सांसद ने परिवार सहित कराई कोरोना की जांच, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल

फ़िरोज़ाबाद सांसद ने परिवार सहित कराई कोरोना की जांच, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल

by admin

फिरोजाबाद। संसद की कार्रवाई और सेंट्रल हॉल में मौजूद रहने के बाद देर रात घर लौटे भाजपा सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने कोरोना वायरस के संदेह के चलते शनिवार को अपने और अपने परिवार के लोगों का परीक्षण कराया। इस जांच के लिए सांसद ने खुद डीएम और सीएमओ को फोन किया जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर की टीम और एम्बुलेंस उनके आवास पर पहुँच गयी। चिकित्सकों की टीम उन्हें और उनके साथ परिवार के लोगों को मेडिकल कॉलेज ले आई और आइसोलेशन वार्ड में उनके परिवार के तीन सदस्य समेत आठ लोगों जांच भी की गई है। फिलहाल सभी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। सभी के ब्लड सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं।

बताते चलें कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह शामिल हुए थे और संसद के सेंट्रल हॉल में भी पहुँचे थे। कनिका के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही सांसद दुष्यंत के सेंट्रल हॉल में आने के बाद अन्य सांसदों में संक्रमण की आशंका गहरा गयी। देश के कई सांसद और नेता खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। इन्हीं सब खबरों के बीच घर पहुँचने पर शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन ने अधिकारियों को फोन किया। उन्होंने बताया कि वे रात को संसद की कार्रवाई के बाद घर लौटे हैं और परिवार वालों के संपर्क में रहे। संक्रमण की आशंका को लेकर वे अपनी जांच कराना चाहते हैं।

इसके बाद एम्बुलेंस लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सिरसागंज में उनके आवास पर पहुंची। वहां पर सांसद, उनकी पुत्रवधू, नाती और नातिन के अलावा ड्राइवर, व्यैक्तिक सहायक समेत आठ का स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इसके बाद सभी निजी गाड़ी से दोपहर दो बजे मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे। यहां सभी के सैम्पल लिए गए। इसके बाद उन्हें बाकी लोगों से दूर रहने की सलाह देते हुए घर के लिए रवाना कर दिया गया।

सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित ने बताया कि सभी सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। कल तक रिपोर्ट आएगी। सांसद का कहना था कि उन्होंने सतर्कता के मद्देनजर जांच करवाई है। परिवार में किसी की तबियत खराब नहीं है। उनका कहना था कि सतर्कता और सावधानी ही इसका बचाव है और स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करते हुए जांच कराई है।

Related Articles