आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कूमपुरा में रविवार शाम करीब 4 बजे टैम्पो में बैठकर धिमश्री छोडने की मना करने पर दबंग ने टैम्पो चालक से मारपीट कर दी और उस पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निबोहरा के ग्राम मौहम्मदपुर निवासी महेश पुत्र जिमीपाल निबोहरा से धिमश्री तक टैम्पो चलाता है। रविवार शाम 4 बजे वह सवारियों को भर कर निबोहरा से निकला। ग्राम कूमपुरा के पास कूमपुरा निवासी सतेंद्र पुत्र सुरेंद्र सतेंद्र उससे धिमश्री छोडने को कहकर टैम्पो में बैठने लगा जिस पर टैम्पो चालक ने उससे कहा कि वह धिमश्री नहीं बल्कि कान्हापुरा जा रहा है। इसी बात को लेकर सतेंद्र ने महेश से गाली गलौज कर दी जब उसने मना किया तो उससे मारपीट कर दी। इसी बीच वह घर से तमंचा ले आया और महेश पर फायर कर दिया। फायर टैम्पो में लगा जिसका छर्रा महेश की बांह में लग गया जिससे वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित मय फोर्स मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी भाग गया। पुलिस ने घायल को फतेहाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इंस्पैक्टर बीआर दीक्षित का कहना है कि मामला आपसी मारपीट का है। पुलिस फायर करने की बात की जांच कर रही है।