आगरा। अंतरराज्यीय बस अड्डा के पास होटल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। होटल में लगी भीषण आग ने पास ही के दूसरे होटल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से चारों ओर अफरा तफरी मच गई। आस पास के दुकानदारों ने तुरंत आग पर काबू पाने के लिये प्रयास शुरू कर दिये और क्षेत्रीय पुलिस के साथ फायर विभाग को भी दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
घटना शाम लगभग 5:30 बजे की है। आईएसबीटी के पास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर बने ऊं साईं राम भोजनालय में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक आग दूसरे होटल में पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि होटल की छत पर आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगी। आग का विकराल रूप देखकर आस पास के दर्जनों दुकानदार दहशत में आ गये।
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल विभाग की दो गाड़िया पहुँच गयी। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। फायर विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि यह जांच का विषय है।