Home » मालगोदाम से चुराया माल ले जा रहे थे बेचने, बीच रास्ते पुलिस ने किया गिरफ़्तार

मालगोदाम से चुराया माल ले जा रहे थे बेचने, बीच रास्ते पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। पिछले दिनों सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक माल गोदाम में हुई बड़ी चोरी की वारदात का क्षेत्रीय पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। क्षेत्रीय पुलिस ने इन चोरों के पास से चोरी का माल सप्लाई करने वाले वाहन भी बरामद किये हैं जिसका खुलासा पुलिस अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता के दौरान किया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शास्त्रीपुरम चौराहें पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाल ही में सिकंदरा क्षेत्र में एक माल गोदाम में हुई चोरी के अभियुक्त चोरी का माल बेचने जा रहे है। अगर अभी कार्यवाही होती है तो माल के साथ उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबन्दी कर चेकिंग शुरू की और एक लोडर टेम्पों जिसमे चोरी का माल भरा हुआ था उसके पकड़ लिया और उसके पीछे मोटरसाइकिल पर चल रहे चोरों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चोरों की निशान देही पर पुलिस ने बाकी का चोरी का माल और चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि संदीप पुत्र रामनिवास निवासी जगदीशपुरा, इमरान पुत्र हनीफ निवासी अछनेरा, रवि पुत्र संपत निवासी लड़ामदा जगदीशपुरा और राजेश पुत्र ठाकुरदार लड़ामदा जगदीशपुरा को गिरफ्तार किए है। जिनके पास से चोरी का लोडर टेम्पो,एक मोटरसाइकिल,164 पेटी गत्ता, 4296 विभिन्न कंपनियों की कोल्ड्रिंक्स कैन, 8 स्प्राइट 600 एमएल, एक एलसीडी, एक डीवीआर बॉक्स टूटा हुआ, एक सब्बल और तीन छुरे बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि चोरों से बरामद किए गए माल की कीमत करीब दो लाख रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Comment