आगरा। थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव एमनपुरा में शॉर्ट सर्किट की उठी चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई जिससे घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने मुआवजे की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार शहाबुद्दीन खान पुत्र अहमद खान निवासी एमनपुरा थाना बाह मजदूरी कार्य करता है। मंगलवार की रात को अचानक घर में लगे बोर्ड में फोर्ड के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और उठी चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए।ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया मगर आग नहीं बुझी, जिस पर तत्काल कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच गई। फायर बिग्रेड कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी देर बाद पानी डाल कर बमुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
मकान स्वामी शहाबुद्दीन के मुताबिक अगले माह उसकी दोनों बेटियों की शादी होने वाली है जिसके दहेज में देने के लिए फ्रीज, टीवी, सोफा, बेड, बर्तन आदि सामान खरीदा था। साथ ही घर के बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित सवा लाख रुपया आग से जलकर राख हो गए। पीड़ित का कहना है आग लगने से उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अनाज सहित खाने पीने का सामान जल गया है, घर में कुछ नहीं बचा है। अगले माह दोनों बेटियों की शादी कैसे होगी परिवार दुखी है। पीड़ित परिवार ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। वहीं स्थानीय पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार