आगरा जनपद के बटेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत झाड़े की घड़ी गांव के पास यमुना के बीहड़ किनारे जंगल में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बता दें ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के झाडे की घड़ी गांव के पास गुरुवार रात को यमुना के जंगल किनारे भीषण आग लग गई। तत्काल ग्रामीणों द्वारा आग लगने की कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना पर बटेश्वर चौकी इंचार्ज चित्र कुमार दमकल विभाग की गाड़ी के कर्मचारियों में पुलिसकर्मियों के साथ जंगल किनारे पहुंचे, जहां आग लगने वाले स्थान पर रास्ता नहीं होने के कारण दमकल गाड़ी नहीं पहुंच सकी, जिस पर ग्रामीणों की मदद से पाइप लाइन बिछाकर आग को काबू पाया गया। कुछ स्थान पर दमकल कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों ने एक ग्रामीणों की मदद से मिट्टी एवं झाड़ियों से आग पर पूर्ण रूप से समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग बुझने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।।
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है वही जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 2 दिन पहले भी चंबल क्षेत्र के जंगली क्षेत्रों में इसी तरह झाड़ियों में आग लग गई थी, जहां दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया था।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9