Home » बाइक सवारों की आमने सामने से हुई भिड़ंत, दोनों बाइक सवारों की हुई मौत

बाइक सवारों की आमने सामने से हुई भिड़ंत, दोनों बाइक सवारों की हुई मौत

by admin

फ़िरोज़ाबाद। जिले के जसराना थाना क्षेत्र अंतर्गत अवध चौक के समीप भीषण सड़क दुर्घटना देखने को मिली। दो बाइक आमने सामने से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी दोनों बाइक सवार घायल और इलाज के लिए ले जाते वक्त दोनों घायलों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जाता है कि अवध चौक के पास दोनों बाइक सवार तेज गति से आ रहे थे और आमने सामने से भिड़ गए। हादसे में दोनों बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को ईलाज के लिए शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने दोनों बाइक सवार व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतको के परिजनों को हुई तो उनके परिवार में कोहराम मच गया और दोनों परिवार के परिजन जिला संयुक्त अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

Related Articles