Home » सिलेंडर से भरे लोडिंग टेंपो में लगी आग, खेरिया मोड़ पर रोका गया ट्रैफिक, सूझ-बूझ से टला हादसा

सिलेंडर से भरे लोडिंग टेंपो में लगी आग, खेरिया मोड़ पर रोका गया ट्रैफिक, सूझ-बूझ से टला हादसा

by admin
Fire in cylinder-filled loading tempo, traffic stopped at Kheria turn, accident averted

Agra. खेरिया मोड़ पुलिस चौकी स्थित सब्जी मंडी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़े सिलेंडर से भरे लोडिंग टेंपो छोटा मैजिक में अचानक से धुआं उठने लगा। अचानक से धुआं उठता देख ड्राइवर भी दहशत में आया और लोडिंग टेंपो को छोड़ भागकर इस घटना की सूचना लोगों को दी। सिलेंडर से भरे लोडिंग टेंपो में आग लगने से क्षेत्रीय लोगों में भी दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना खेरिया मोड़ पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छोटा मैजिक से भरे हुए सिलेंडर निकालने लगी। पुलिस ने लोगों की मदद से कुछ ही देर में छोटा मैजिक के सारे सिलेंडर उतार कर बाहर सड़क पर रख दिए और उस में लगी आग को पानी से बुझाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान पूरी तरह से ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था, वहीं सिलेंडर से भरे छोटे मैजिक में आग लगने से लोगों की सांसें अटकी हुई थी।

बताया जाता है कि सिलेंडरों से भरा हुआ छोटा मैजिक गैस एजेंसी का था जो सप्लाई करने के कार्य में लगा हुआ था। छोटा मैजिक सब्जी मंडी सड़क किनारे खड़ा हुआ था, तभी अचानक से उसकी वायरिंग में आग लगी और धुंआ उठने लगा। टेंपो में उस समय 65 सिलेंडर रखे हुए थे जिसमें से अधिकतर सभी भरे हुए थे। लोगों ने छोटा मैजिक को खाली किया और आसपास से बाल्टियों में पानी लाकर आग को बुझाया। लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा क्षेत्र में होने से टल गया।

छोटा मैजिक के ड्राइवर ने बताया कि मैजिक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से अचानक से आग लगी थी जो बड़ा रूप लेने लगी। लोगों की मदद से इस आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि छोटा मैजिक सिलेंडरों से भरा हुआ था, आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अगर आग सिलेंडरों तक पहुंच जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Related Articles