Home » खूंखार कुत्तों के आतंक से प्रशासन की नाक में दम, अब तक 13 बच्चों की मौत

खूंखार कुत्तों के आतंक से प्रशासन की नाक में दम, अब तक 13 बच्चों की मौत

by admin

सीतापुर में आदमखोर कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार तक सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के कारण 12 बच्चों की मौत हो गयी थी लेकिन रविवार को इस संख्या में इजाफा हो गया। रविवार को आदमखोर कुत्तों ने 10 साल की मासूम को अपना निशाना बनाया।

इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक देर हो गयी और डाॅक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृत बच्ची के घर में कोहराम मचा हुआ है। यह घटना खैराबाद थाना क्षेत्र के महेशपुर चिलवारा गांव की है।

ग्रामीणों ने बताया की 10 साल की बच्ची खेत में आम बीनने गई हुई थी। इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए उसे क्षेत्र के सीएचसी लाया गया जहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में जिला प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्यापत है और लोग प्रशासन के विरोध में खड़े हो गए है। ग्रामीणों क कहना है कि कुत्तों के हमलो से बच्चों की मौत हो रही है लेकिन प्रशासन इन आवारा कुत्तों को पकड़ नहीं पाया है।

इससे पहले हुई घटना की गंभीरता को लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सारे आवारा कुत्तों को पकड़ने का निर्देश दिए थे जिसके बाद अब तक 35 कुत्तों को पकड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ चुका है। कुत्तों को गोली मारने के साथ ही पकड़कर उनकी नसबंदी की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक सभी आवारा आदमखोर कुत्ते पकड़े नहीं गए है जिसका नतीजा है कि एक बार फिर एक 10 साल की मासूम शिकार बन गयी।

इस घटना के बाद आदमखोर कुत्तों के हमलों से अब तक 13 बच्चों की मौत हो गयी।

Related Articles

Leave a Comment