Home » प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले सरकारी चिकित्सक पर सीएमओ ने की कार्यवाई

प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले सरकारी चिकित्सक पर सीएमओ ने की कार्यवाई

by pawan sharma

आगरा। सरकारी अस्पताल में सरकारी चिकित्सक के रूप में काम करने के बावजूद भी प्राइवेट क्लीनिक चलाकर गरीब मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अपने क्लीनिक पर बुलाने वाले चिकित्सक मनीष जैन पर आखिरकार गाज गिर गयी है। इस खबर को मून ब्रेकिंग ने प्रमुखता के साथ चलाया था जिसके बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ था।

मून ब्रेकिंग की खबर को सीएमओ मुकेश वत्स ने गंभीरता से लिया और चिकित्सक मनीष जैन पर कार्यवाही का चाबुक चला दिया। सीएमओ मुकेश वत्स ने दबंग चिकित्सक मनीष जैन ने का एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से फतेहाबाद स्थानांतरण कर दिया है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेज कर निलंबन की कार्यवाही को भी अंजाम देने की बात कही है।

दो दिन पहले मून ब्रेकिंग की टीम ने एत्मादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया था। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में मरीज तो मिले लेकिन जिस चिकित्सक के ऊपर मरीजों को देखने की जिम्मेदारी थी वो ही नदारद नजर आए। मरीजों से बात की तो पता चला कि चिकित्सक अपना खुद का क्लीनिक चलाते हैं। लोगो का कहना था कि डॉक्टर साहब नौकरी तो सरकारी अस्पताल में करते हैं लेकिन मरीजों को अपने प्राइवेट अस्पताल पर बुलाते हैं।

चिकित्सक मनीष जैन के प्राइवेट अस्पताल चलाने का एक वीडियो और उनके हॉस्पिटल का एक पर्चा भी टीम को मिल गया था जिसमें सरकारी डॉक्टर साहब बेखौफ होकर और आराम से अपने प्राइवेट क्लीनिक पर मरीजों को देख रहे थे। सरकारी चिकित्सक मनीष जैन के एत्मादपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुँचने पर इस वीडियो को लेकर जब मून ब्रेकिंग टीम ने वार्ता की तो चिकित्सक मुंह छुपाने लगे।

मून ब्रेकिंग की इस खबर को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ मुकेश वत्स ने दबंग डॉक्टर मनीष जैन के खिलाफ कार्यवाही की और उसका तबादला कर दिया। इस पूरी घटना की रिपोर्ट शासन को भी भेजकर निलंबन की कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment