मथुरा। वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के ठीक सामने बने केशव कुंज आवासीय अपार्टमेंट में बने एक फ्लैट में आग लगने से अपार्टमेंट में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना तुरंत क्षेत्रीय पुलिस और फायर विभाग को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंच गईं और फायर कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया लेकिन आग लगने के कारण घर में रखा लाखाें का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत थी कि हादसे के वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना रविवार लगभग 11 बजे की है। केशव कुंज अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 715 तिरुपति के मूल निवासी सम्मुख रेडडी का है। वे इस्कॉन भक्त होने के कारण वे परिवार सहित कई वर्षों से यही रह रहे है। रविवार को सुबह पूरा परिवार मथुरा दर्शन करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान घर में आग लग गई। आस पास के लोगों ने जब फ्लैट के दरवाजे के नीचे से धुंआ निकलता देखा तो अनहोनी की आशंका हुई। पूरे अपार्टमेंट मेंं आग लगने की खबर लगते ही भगदड़ मच गई। लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी। फायर विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मचारियों का कहना है था कि फ्लैट का दरवाजा बंद होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आग बुझाने के लिए बालकनी के रास्ते फ्लैट के अंदर घुसना पड़ा। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। आग कैसे लगी इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।