Home » IMA से ज़ूम मीटिंग पर जुड़कर पाइए अपनी समस्याओं का समाधान, ये है पासवर्ड

IMA से ज़ूम मीटिंग पर जुड़कर पाइए अपनी समस्याओं का समाधान, ये है पासवर्ड

by admin

आगरा। कोरोना संक्रमण काल में कोरोना से संबंधित फैल रही भ्रंतियो को दूर करने के लिए आगरा आईएमए ने सीधे संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की है। सीधे संवाद कार्यक्रम जूम मीटिंग के माध्यम से होगा जिससे जुड़कर लोग अपनी परेशानी व समस्याओं को साझा कर सकते है और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। इस अभियान की जानकारी आईएमए सचिव डॉ संजय चतुर्वेदी ने दी।

आईएमए प्रवक्त डॉ पंकज नगायच ने बताया कि कोविड 19 को लेकर लोगों में काफी भ्रांतियां है और अपनी समस्याओं को लेकर भी कई सवाल है जिनका वे समाधान चाहते है लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए लोगों के लिए आईएमए की ओर से जूम मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। जूम मीटिंग का आईडी 7830067676 और पासवर्ड covid1234 है। जिसके माध्यम से लोग जूम मीटिंग से जुड़कर अपने सवाल और परेशानियों का हल पा सकते हैं।

आईएमए प्रवक्ता डॉ पंकज नगायच ने बताया कि प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को आईएमए जूम मीटिंग के माध्यम
जनता की सभी चिकित्सकीय परेशानी को दूर करेगी और विशेषज्ञ के माध्यम से कोरोना से जुड़ी भ्रंतियो को दूर करेगी। आईएमए पिछले 15 मार्च से हेल्प लाइन के माध्यम से लगातार जनता की परेशानी को दूर करने के लिए प्रयासरत है चाहे टेली परामर्श हो, ऑनलाइन दवाइयां, एम्बुलेंस सेवा, डायलिसिस सेवा और चिकित्सकीय सेवा में लगातार जनता से जुड़कर सेवा कर रही है। अब प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच जनता से सीधे बात करेगी।

Related Articles