आगरा। मंसूखपुरा थाना क्षेत्र के करकौली गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर आमने-सामने आए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। मामला बुधवार सुबह का है। बताया जा रहा है कि मनसुखपुरा थाना क्षेत्र के करकौली गांव में खेत में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ है। झगड़े की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को सीएससी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों ने खेत में पानी लगाने का विरोध करने वाले लोगों को लात घूंसे और डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है। दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आरोप है कि ट्यूबेल पर पानी लगा रहे दबंग के खेत में पानी चले जाने को लेकर पहले गाली गलौज मारपीट हुई। फिर गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस मामले पर पीड़ित परिवार ने दबंग आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए क्षेत्राधिकारी पिनाहट को लिखित तौर पर शिकायत की है।
जहां पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया है तो वहीँ लिखित शिकायत पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों के खिलाफ थाना मंसूखपुरा पुलिस कितनी प्रभावी कार्यवाही करती है।