Home » गुरुद्वारा के सामने ट्रक-बाइक की भीषण भिड़ंत, युवक-युवती की मौत

गुरुद्वारा के सामने ट्रक-बाइक की भीषण भिड़ंत, युवक-युवती की मौत

by admin

Agra. गुरुवार दोपहर सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा गुरु का ताल के सामने हाईवे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गयी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और शवों को पोस्टमार्टम ग्रह के लिए भिजवाया, वही शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई।

मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र है। बताया जाता है कि बताया जाता है कि हाइवे पर बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गए जिससें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से जाम की स्थित बन गयी। घटना की सूचना पर पुलीस मौके पर पहुँच गयी और कानूनी कार्यवाही कर शवों को पोस्टमार्टम ग्रह भेज दिया। बताया जाता है कि इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उस ट्रक की तलाश कर रही है तो वही मृतकों की शिनाख्त में जुटी है जिससे मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी जा सके।

Related Articles