Home » फिलीपींस के मिलिट्री एयरक्राफ्ट में लगी भीषण आग,17 शव बरामद,92 जवान थे सवार

फिलीपींस के मिलिट्री एयरक्राफ्ट में लगी भीषण आग,17 शव बरामद,92 जवान थे सवार

by admin
Fierce fire in military aircraft of Philippines, 17 bodies recovered, 92 soldiers were on board

फिलीपींस के दक्षिणी इलाके में मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी – 130 हर्कुलस लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया और इस विमान में 92 सवार लोगों में से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। जबकि 17 लोगों के अब तक शव बरामद किए जा चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाकी लोगों की लाशें जलते हुए मलबे में फंसी हुई हैं।

वहीं फिलीपीन के रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अलावा इसके उन्होंने बताया कि विमान में 3 चालकों सहित चालक दल के 5 सदस्य और 92 लोग सवार थे। अन्य सवारियां प्लेन में मौजूद सैन्य कर्मी थे। दरअसल विमान दक्षिणी शहर कागायन डी ओरो से सैन्य बलों को ले जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह सरकारी बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं।

बता दें पहले इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि हिंसाग्रस्त द्वीप पर उतरते समय यह विमान विद्रोहियों के हमले का शिकार हुआ है।लेकिन फिलीपींस की सेना ने इन अफवाहों का खंडन किया । वहीं सेना के प्रवक्ता कर्नल एडगार्ड अरेवालो ने कहा कि रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए फिलीपींस के सैन्य विमान पर विद्रोहियों द्वारा हमला नहीं किया गया है। साथ ही यह भी कहा कि इस द्वीप पर फिलीपींस की सेना इस्लामिक विद्रोहियों के साथ युद्ध लड़ रही है।

विमान में आग लगने का कारण विमान का पेड़ से टकरा जाना बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, लैंडिंग के समय पायलट विमान को रनवे पर नहीं उतार पाया जिससे रनवे के किनारे लगे पेड़ों में विमान टकरा गया और इस टक्कर से प्लेन में भरे उच्च ज्वलनशील ईंधन में आग लग गई।

Related Articles