Home » कोरोना वायरस की दहशत और धूप की लुका-छिपी के बीच मना रंगों का त्यौहार

कोरोना वायरस की दहशत और धूप की लुका-छिपी के बीच मना रंगों का त्यौहार

by admin

आगरा। मौसम की लुकाछुपी और कोरोना वायरस की दहशत के बीच आगरा शहर में होली का उल्लास देखने को मिला। शहर की गलियों में होली खेलने के लिए लोग टोलियों में नजर आ रहे थे। लोगों में कोरोना वायरस का भय भी था लेकिन रंगों की बौछार के आगे शहरवासी अपने पुराने होली के रंग में नजर आए। कोरोना की दहशत को दरकिनार कर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले भी मिले। वहीं कुछ लोग मास्क पहनकर ही होली खेलते हुए नजर आए और होली पर्व का जमकर लुफ्त उठाया। धूप निकलने के साथ बच्चें भी अपनी पिचकारी लेकर निकल आये और अपने साथियों के साथ होली खेलने लगे।

होली पर्व ले दौरान सड़कों पर भी होली का उत्साह अलग ही देखने को मिल रहा था। जगह जगह बजते हुए साउंड सिस्टम पर लोग झूमते हुए नजर आए। लोगों ने साथियों के साथ ताल से ताल मिलाई और फिल्मी गीतों पर जमकर नाचे। होली पर के दौरान किसी तरह का विवाद उत्पन्न ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह तैनात नजर आई जिससे प्रेम व रंगों का यह पर शांति से संपन्न हो सके।

होली पर्व के उल्लास में रंगे लोगों से वार्ता हुई तो लोगों का कहना था कि रंगों का यह पर आपसी भेदभाव मिटाता है। जिस तरह से सभी रंग एक दूसरे में घुल जाते हैं उसी प्रकार सभी लोग आपसी द्वेष भावना मिटा कर एक दूसरे को गले लगाते हैं। इस बार कोरोना वायरस की दहशत जरूर लोगों में थी लेकिन इसके बावजूद गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले लगाया और होली पर्व की बधाइयां दी हैं।

Related Articles