Home » पूरे देश में एक साथ रिलीज हुई आगरा में बनी फ़ीचर फ़िल्म ‘आई एम जीरो’

पूरे देश में एक साथ रिलीज हुई आगरा में बनी फ़ीचर फ़िल्म ‘आई एम जीरो’

by admin

आगरा में 90 प्रतिशत शूट हुई फ़िल्म “आई एम जीरो” आज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है। आर ए मूवीज के बैनर तले बनी फ़िल्म को मशहूर कम्पनी “शेमारू मी” रिलीज कर रही है। इस रिलीज को एयरटेल, वीडियोकॉन, डिश टीवी, टाटा स्काई, जिओ सिनेमा जैसे नेटवर्क पर वर्ल्ड रिलीज के तहत देखा जा सकेगा। यह फ़िल्म क़रीब 7 नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड पहले ही जीत चुकी है।

इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर रंजीत सामा और लेख़क निर्देशक सूरज तिवारी हैं। सिनेमेटोग्राफर उत्तम, एडिटर शिवा, म्यूजिक दिव्य, मिक्स टोनी, डीआई प्रतवेश, मेकअप सरिता सिंह का है। कहानी सूरज तिवारी और रवि श्रीवास्तव ने लिखी है। मशहूर पार्श्व गायक हवन कुंड मस्तों का झुंड फेम दिव्य कुमार ने गीत गाए हैं। मशहूर एक्टर राजेश शर्मा ने वॉइस ओवर दिया है। सुनील शाक्य कास्टिंग डायरेक्टर हैं। कॉस्ट्यूम आशीष शर्मा की कम्पनी एटूजेड कोट्यूर और राहत जहां खानम का रहा है।

ये रही असिस्टेंट की टीम-

एसोसिएट शशांक श्रीवास्तव, अनंत आनंद, राहत जहां, प्रतीक श्रीवास्तव, अरुण वर्मा ग्राफ़िक्स के लिए जिम्मेदार रहे।

आगरा की टीम ने निभाया साथ –

लोकल टीम में आरोही इवेंट्स के अमित,सतेंद्र, अतुल, अभिषेक, सुनील,आयुष,निहारिका श्रीवास्तव आदि का सहयोग रहा। चंचल उपाध्याय ने प्रोडक्शन देखा।

इस फ़िल्म में मशहूर अभिनेता रजा मुराद, उमेश बाजपेयी, संयोगिता यादव, श्रद्धा सिंह के साथ मलिका सिंह, माया जैसवाल, रचना जोशी, पवन तिवारी (पीके पंडित), शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, गौरांश यादव, हर्ष यादव, रुचि मैडम, तुषार सिंह, आस्था वर्मा, हर्ष उपेंद्र शर्मा, केतन, राहुल सोलंकी, वर्षा ने अभिनय किया है।

फ़िल्म निर्माता टीम और प्रोड्यूसर ने फ़िल्म निर्माण में सहयोग देने के लिए संजय अग्रवाल जी डी गोयनका, पुनीत वशिष्ठ, राजकुमार चाहर डब्लू भाई, स्वर्गीय विवेक साराभाई, दरगाह मरकज साबरी आगरा क्लब, सेंट पीटर्स कॉलेज के फादर, आगरा क्लब के सचिव आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related Articles