Home » सिलेंडरों की कालाबाजारी करते पिता-पुत्र दबोचे, चार गुना दाम वसूल रहे थे

सिलेंडरों की कालाबाजारी करते पिता-पुत्र दबोचे, चार गुना दाम वसूल रहे थे

by admin
Father-son caught selling black cylinders, charging four times the price

Agra. कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सिजन की किल्लत के कारण मरीजों की जान जा रही है लेकिन लोगों ने इस समय को भी अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु लाभ का अवसर बना लिया है। इस विषम परिस्थिति में युवकों ने प्राण दायक वायु आक्सीजन की कालाबाजारी का खेल शुरू कर दिया है। मंगलवार को आगरा पुलिस ने आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के आराेप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता-पुत्र है जो हास्पिटलों में आक्सीलन सिलिंडर की सप्लाई का काम करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 भरे और 34 खाली सिलिंडर बरामद हुए हैं। ऑक्सीजन की किल्लत के बीच आरोपी आक्सीजन सिलिंडर को चार गुने से अधिक दाम में लोगों को बेच रहे थे।

आगरा जिले में चल रही ऑक्सीजन की किल्लत के बीच आगरा पुलिस को सूचना मिली कि मलपुरा में आक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी हो रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर अत्यधिक दामों में भी जा रहा है। इस पर सीओ अछनेरा महेश कुमार ने पुलिस टीम को लगाया। टीम ने कस्बा में ही रहने वाले निरंजन और उसके बेटे तरुण को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने घर से आक्सीजन सिलिंडर की बिक्री कर रहे थे। इसके लिए वह चार गुने से अधिक रुपये भी वसूल रहे थे। निरंजन पर हास्पिटल में आक्सीजन की सप्लाई की डीलरशिप है। वह मधु नगर स्थित कई हास्पिटल में आक्सीजन सिलिंडर सप्लाई करता है। इसके लिए सिकंदरा स्थित प्लांट से आक्सीजन लेकर आते हैं। मगर, वह हास्पिटलों को पूरी सप्लाई देने के बजाय, आधी सप्लाई दे रहे थे। जबकि हास्पिटलों में इस समय आक्सीजन की कमी चल रही है। बाकी बचे हुए सिलिंडरों की कालाबाजारी कर रहे थे।

आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ आइपीसी की धारा 295 और महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनसे बरामद 34 खाली सिलिंडर और 12 भरे सिलिंडर को जब्त कर लिया है।

Related Articles