फतेहाबाद। शराब माफियाओं के खिलाफ फतेहाबाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत एक और शराब माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
इंस्पैक्टर ने बताया कि पुलिस ने अंकुर उर्फ शिवरत्न पुत्र सरनाम सिंह निवासी तोडी का पुरा बाह को बमरौली कटारा चौकी के नजदीक आगरा से बाह जाते समय गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि इसके पिता सरनाम सिंह के नाम से फतेहाबाद बाह बाईपास पर एक देशी शराब का ठेका है जिसको शिवरत्न, भाव सिंह तथा कालू चलाते थे। कालू और भाव सिंह जेल जा चुके हैं।
आरोपी शिवरत्न ने बताया कि वह सरकारी कोटे से मिलने वाली दारू के खत्म होने पर हरियाणा ब्रांड की शराब की पेटी 1250 रूपये में लाते थे तथा उसे करीब 3300 रूपये मूल्य में बेच देते थे।
इंस्पैक्टर ने बताया कि यह नकली को असली बनाने के लिए सरकारी कोटे से मिलने वाली शराब के कार्टूनो को फैंकते नहीं थे उसमें इस शराब को रखकर बेचा करते थे जिससे किसी को शक नहीं हो सके। पुलिस ने शिवरत्न को जेल भेज दिया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार सागर भी मौजूद रहे।