आगरा। साधन सहकारी समिति पर शनिवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि समिति पर तैनात सचिव द्वारा अपने चहेतों को यूरिया खाद गुपचुप तरीके से वितरित कर दी गयी। अब जब किसान खाद लेने पहुंच रहे हैं तो उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
आगरा जनपद के ब्लाक पिनाहट के गांव राटोटी स्थित समिति पर शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि कुछ दिन पूर्व लगभग 400 यूरिया एक ट्रक में राटोटी समिति पर आया था जिसे सचिव द्वारा अपने चहेतों को गुपचुप तरीके से बांट दिया गया। अब जब किसान यूरिया लेने आये हैं तो सचिव यूरिया खाद नहीं होने की बात कह रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर कुछ दिन पूर्व आया यूरिया का ट्रक कहां गया।
बता दें कि इस समिति के सचिव पर कालाबाजारी करने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। हंगामा करने वाले किसानों मे शर्वेश शर्मा, दीवारी लाल यादव, उपेंद्र शर्मा, नारायण परिहार अबल सिंह, रानू शर्मा आदि मौजूद रहे।