Home » साथ जीने-मरने की खाई झूठी कसमें, प्रेमिका को ज़हर खिला खुद मरने का किया ड्रामा

साथ जीने-मरने की खाई झूठी कसमें, प्रेमिका को ज़हर खिला खुद मरने का किया ड्रामा

by admin

मथुरा। वृंदावन स्थित एक होटल में पति-पत्नी द्वारा जहर खाकर सुसाइड करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार किया है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि विषाक्त पदार्थ खाने वाले पति पत्नी नही बल्कि प्रेमी-प्रेमिका थे। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए इस हत्या की योजना बनाई। प्रेमी ने चाय में विषाक्त पदार्थ मिलाकर उसकी हत्या की और इस पूरे मामले को आत्महत्या का रंग देने की कोशिश की।

बताते चले कि रविवार को एक होटल में पति पत्नी द्वारा विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। अस्पताल में भर्ती कराये जाने पर चिकित्सकों में महिला को मृत घोषित कर दिया था और युवक की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के एसएन में भर्ती करा दिया था।

पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की छानबीन और मोबाइल लोकेशन निकाली गई तो शक की सुई युवक पर ही जाकर अटक गई। एसएन से डिस्चार्ज होने पर उसे मथुरा थाने लाया गया जहाँ सख्ती से पूछताछ करने पर युवक टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

एसपी सिटी अशोक कुमार का कहना है कि युवक युवती पति पत्नी नही बल्कि प्रेमी प्रेमिका थे। युवक शेजी खान युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था क्योंकि युवती उसके साथ रहने की जिद कर रही थी। युवक इसलिए दिल्ली से उसे वृन्दावन लाया और पति पत्नी बनकर होटल में कमरा लिया। कमरे में शेजी खान ने युवती से कहा कि सात जी नही सकते तो मर सकते हैं। शेजी ने चाय मंगवाई और युवती की चाय में अधिक विषाक्त पदार्थ मिला दिया और अपनी चाय में बहुत कम मिलाया। दोनो ने चाय पी और शेजी मरने का ड्रामा करने लगा। इस दौरान युवती की मौत हो गई लेकिन अपनी चालाकी से शेजी बच गया। एसपी सिटी ने बताया कि शेजी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles