Home » नकली शराब बनाने और तस्करी करने वाला गिरोह हुआ गिरफ़्तार

नकली शराब बनाने और तस्करी करने वाला गिरोह हुआ गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। अवैध रूप से नकली शराब बनाने और उसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस के चल रहे अभियान में थाना सदर पुलिस और सिटी क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सदर पुलिस और सिटी क्राइम ब्रांच ने मिलकर अवैध रूप से नकली शराब बनाने और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से शराब बनाने के सामान के साथ साथ खाली बोतलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर सभी को जेल भेज दिया है।

थाना सदर और आगरा सिटी क्राइम ब्रांच बुंदू कटरा क्षेत्र में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से नकली शराब बनाने व उसकी तस्करी करने वाले शातिरों की सूचना मिली। इस सूचना पर पुलिस में कार्यवाही को अंजाम देकर आशियाना रेजिडेंसी के पास घेराबन्दी कर तीन अवैध शराब के तस्कर धर्मेंद्र पुत्र कंचन सिंह निवासी हज्जुपूरा थाना इरदतनागर, दीपक पुत्र शमशेर सिंह निवासी मुरादपुरा टेकना रोहतक हरियाणा और धर्मवीर पुत्र दयानंद निवासी मुरादपुरा टेकना रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस में तीनों अवैध शराब के तस्करों से नकली शराब बनाने के सामान के साथ ही इम्पैक्ट ग्रीन व्हिस्की के 552 बोतल, बनावटी मैक डबल के 50 पब्बा, बनावटी रॉयल स्टैग के 70 पब्बा, एक बोलेरो गाड़ी फर्जी नंबर प्लेट की, एक रोल कुटचरित पेपर, करीब 600 कुटचरित ढक्कन, 150 खाली बोतले इम्पैक्ट ग्रीन व्हिस्की और एक चाय चलनी, एक बाल्टी, बरामद किए है।

पुलिस ने तीनों शातिर तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Comment