Home » खेरिया मोड़ पर बाढ़ जैसे हालात, जन्माष्टमी आयोजकों में मायूसी

खेरिया मोड़ पर बाढ़ जैसे हालात, जन्माष्टमी आयोजकों में मायूसी

by admin

आगरा। छाए बादल जमकर बरसे। बरसात ने शहर को लबालब कर दिया है। यहाँ बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यह नजारा कहीं और का नहीं बल्कि आगरा का वीवीआईपी मार्ग कहा जाने वाला एयर फोर्स मेन गेट से लेकर खेरिया मोड़ चौराहे तक का है। यहां कई फुट पानी भर चुका है। भीषण जल भराव की स्थिति को देखते हुए पूरा बाजार बंद है।

हालात ऐसे हैं कई फुट पानी लोगों के दुकान और मकान में प्रवेश कर चुका है। लगातार हो रही बारिश से जन्माष्टमी के महापर्व पर भी असर पड़ा है। बारिश ने जन्माष्टमी की झांकियों के आयोजकों में मायूसी लाकर रख दी है।

आगरा की सबसे बड़ी भव्य विशाल जन्माष्टमी की झांकी खेरिया मोड़ पर क्षेत्रीय बाजार कमेटी की ओर से सजाई जाती है जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया जाता है।

पिछले कई घंटों से हो रही बारिश ने यहां के आयोजकों में मायूसी लाकर रख दी है। पानी को देखकर लोग तमाम त्राहिमाम कर रहे हैं। एयरफोर्स मैन गेट से लेकर वीवीआईपी प्रमुख मार्ग पर भीषण जलभराव के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर आप कह सकते है यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment