Home » सिपाही की पत्नी से मांगी रंगदारी, न देने पर बेटे की हत्या करने की दी धमकी

सिपाही की पत्नी से मांगी रंगदारी, न देने पर बेटे की हत्या करने की दी धमकी

by admin
Extortion sought from the wife of the soldier, threatened to kill the son if he did not give

अलीगढ़/आगरा। अलीगढ़ निवासी सिपाही की पत्नी से आगरा के एक युवक द्वारा रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है। रुपए न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी गई। युवक रंगदारी मांगने का दबाव बना रहा था और लगातार फोन कर परेशान कर रहा था। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जांच की और आगरा के युवक को गिरफ्तार कर लिया।

बताते चलें कि अलीगढ़ के महावीर नगर निवासी सिपाही महेंद्र सिंह की तैनाती एटा के निधौली कला थाने में है। आरोप है कि 8 जनवरी को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उनसे ₹10 लाख की मांग की। रुपए न देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी। इसके बाद पुत्रवधू के फोन पर भी आरोपी ने कॉल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एसएसपी से इस मामले में शिकायत की गई।

फोन कॉल के आधार पर एसएसपी ने इस मामले में जांच बैठाई। बीते रविवार को मोबाइल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी मनजीत निवासी नुनिहाई आगरा को बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles