Home » नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 30 की मौत

नमाज के दौरान मस्जिद में धमाका, 30 की मौत

by admin
Explosion in mosque during Namaz, 30 killed

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट हुआ है। इस धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाका होते ही पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई इससे दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग एवं पुलिस प्रशासन की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बम धमाका पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब नमाजी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। यह एक शिया मस्जिद है जो कि काफी व्‍यस्‍ततम इलाके में मौजूद है। घटना के दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौजूद थे।

फ‍िलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। पाकिस्‍तानी अखबर ‘डान’ की रिपोर्ट के मुताबिक लेडी रीडिंग के मीडिया मैनेजर असीम खान ने कहा कि अब तक 30 शवों को अस्पताल लाया जा चुका है।

हमले में जख्‍मी 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इससे घायलों की संख्‍या के और बढ़ने की आशंका है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी पेशावर एजाज अहसान ने कहा कि दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।

Related Articles