Home » बटेश्वर सीएचसी केंद्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंची यूरोपियन महिला यूनोक चोई

बटेश्वर सीएचसी केंद्र पर वैक्सीन लगवाने पहुंची यूरोपियन महिला यूनोक चोई

by admin

आगरा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए यूरोपियन महिला यूनोक चोई पहुंची, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

बाह एवं बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। बाह के केंद्र पर दूर दराज के जिलों और प्रदेश के लोगों के साथ विदेश के भी लोग पंजीकरण कराकर टीका लगवाने आ रहे हैं। शुक्रवार को बाह सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही जिसमें 18 से 44 वर्ष तक के 80 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी।जबकि 45 से 60 वर्ष तक के 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 32 लोगों को दूसरी डोज दी गयी तथा 60 से ऊपर के 7 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 11 लोगों को दूसरी डोज दी गयी।

बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आये खंदारी आगरा के तमन पाल सिंह और इसविन्दर कौर ने बताया कि आगरा में वैक्सीन न लग पाने के कारण वे बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आये हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।

टीकाकरण कराने आयी यूरोपियन महिला यूनोक चोई

यूरोप की 41 वर्षीय महिला यूनोक चोइ भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बाह स्वास्थ्य केंद्र पर आयीं लेकिन उनका पंजीकरण बटेश्वर सीएचसी केंद्र पर होने के कारण उन्हें टीका लगवाने के लिए बटेश्वर भेज दिया गया जहाँ यूनोक चोइ ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवायी।टीकाकरण के बारे में यूरोपियन महिला ने कहा Life is precious, Vaccines must be taken to avoid corona. वह देहात के अस्पताल की व्यवस्था देख कर संतुष्ट नजर आई, चिकित्सा व्यवस्था की तारीफ की।

इसी संदर्भ में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह डॉ जितेंद्र वर्मा ने बताया स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का लगवाने के लिए उत्साह के साथ लोग पहुंच रहे हैं। जहां ने स्वास्थ्य की टीम द्वारा टीका लगाया जा रहा है विदेशी महिला को भी टीका लगाया गया।

Related Articles