Home » एत्मादपुर पुलिस ने पशु चोर गैंग के सरगना सहित 6 सदस्य किये गिरफ़्तार

एत्मादपुर पुलिस ने पशु चोर गैंग के सरगना सहित 6 सदस्य किये गिरफ़्तार

by admin
Etmadpur Police arrested 6 members including leader of animal thief gang

आगरा के एत्मादपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पशु चोरों के गैंग के 6 सदस्यों सरगना सहित पकड़ा है। जिनके कब्जे से डीसीएम गाड़ी, चोरी के पशु बरामद हुए हैं। सीओ एत्मादपुर ने पीसी कर घटना के खुलासे की जानकारी दी।

आगरा के एत्मादपुर में एक माह पहले थाना क्षेत्र के छलेसर से सैकड़ों भेड़ चोरी हो गए थे और कुछ मृत भी पाए गए थे जिसका मुकदमा थाना एत्मादपुर में लिखा गया था। उसके बाद एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर थाना प्रभारी एत्मादपुर व थानाध्यक्ष बरहन की टीम को घटना के खुलासे में लगाया था।

सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने बताया कि बीती शाम एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसके घर पर बनी 6 बकरियां चोरी हो गई हैं जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी और बुढ़िया के ताल से दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये। कड़ाई से पूछताछ पर उनके निशानदेही पर एक महिला सहित कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिन्होंने थाना एत्मादपुर थाना इरादत नगर में पशु चोरी की घटनाओं वह कबूला है।

राजेंद्र थाना दिबियापुर रविशंकर थाना दिबियापुर गोविंद थाना औरैया संजीव थाना गुरसहायगंज कन्नौज जगदीश निवासी तिलक नगर थाना कोतवाली औरैया और एक महिला श्रीमती पत्नी अवधेश थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है, अभी पांच अभियुक्त फरार बताए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक डीसीएम वाहन कुल 60 भेड़ें 6 बकरी 1 देसी तमंचा बरामद किए हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles